Wednesday 15 July 2015

हैलो हैलो--रविशंकर जी हैं

हेलो हेलो, रविशंकर जी हैं ---------
हैलो हैलो---------
अरे भैया आवाज आ रही है क्‍या
रविशंकर जी हैं क्‍या
हैलो हैलो
प्रसाद जी, रविशंकर प्रसाद जी
-----तीन बार फोन कट चुका है सिर्फ हैलो हैलो ही हो पाई है-----
अरे आप कहां हैं आपका फोन बार बार कट रहा है
हैलो हैलो
आवाज नहीं आ रही है
हैलो हैलो
रविशंकर जी से कहिए, अब मेरा तकिया कलाम हैलो हैलो हो गया है
पिछले एक साल में नेटवर्क बहुत बड़ी समस्‍या बन गया है
हैलो हैलो
अरे जरा बात तो करा दीजिए मंत्री जी से
साहब फोन पर बिजी हैं
हैलो कौन से फोन पर बिजी हैं क्‍या उनका नेटवर्क नहीं कट रहा है
रिलाएंस का फोन है क्‍या
एअरटेल वाले ने हॉट लाइन दी है क्‍या या वोडाफोन वाले ने अपना पूरा ट्रांसमिशन यहीं से ऑपरेट कर रहा है। अरे कौन सा नेटवर्क है उनके फोन का,
दूसरे का फोन भी नहीं कट रहा है क्‍या
हैलो हैलो
आवाज आ रही है क्‍या, आपकी आवाज सुनाई नहीं दे रही है
अरे सुनिए न मंत्री जी से कहिए एक एमटीएनएल फोन की धारक हैं, बहुत परेशान हैं, कह रहीं है एक बार बात करा दीजिए।
नो नेटवर्क कवरेज
कनेक्‍शन एरर
नेटवर्क बिजी
टुर्र टुर्र टुर्र----- हैलो हैलो---
अरे साहब बिजी हैं बार बार फोन कट रहा है, तो क्‍या उनका फोन सरकार दे रही है या टेलीफोन कंपनी बिल ही नहीं ले रही है उनसे
कुछ तो बताइए
साहब- एक मैडम हैं, बात करना चाहती हैं
जी बताइए
हैलो हैलो
आवाज आ रही है मंत्री जी
जी हां आ रही है
हुजूर फोन नहीं लगता है, आपने कहा था कि अगर बार बार फोन कटे तो कंपनियां पैसे वापस देंगी या कॉल का पैसा नहीं कटेगा
लेकिन ये कैसे होगा आप ये नहीं बताया और आपके समर्थक हमारे भाई बहनों ने आपसे ये नहीं पूछा कि ये कैसे होगा, कौन कैसे अप्‍लाई करेगा कि उनकी नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनी उन्‍हें बार बार नेटवर्क की आड़ में चूना लगा रही है।
हैलो हैलो हैलो,
कौन सा ने्टवर्क है बताइए अभी लाइसेंस कैंसिल करते हैं
जी एमटीएनएल है हुजूर, सरकारी का हाल तो और भी बुरा है हुजूर, एअरटेल और वोडाफोन की मतपूछिए सर्विस टैक्‍स के नाम पर लूटे ले रहे हैं। सर्विस दे ही नहीं रहे हैं। रिलाएंस तो पापा की कंपनी है उससे कोई शिकायत नहीं है चले न चले। आइडिया तो व्‍हाटएन आइडिया में लगा हुआ है। लेकिन फोन न लगना, बात होते होते कट जाना बड़ी समसया बन गया है।
आपने तो रोमिंग भी फ्री कर दिया है लेकिन हमें  रोमिंग फ्री नहीं चाहिए बस जब फोन लगाएं तो दूसरों को फोन लग जाए, पांच मिनट बात करने के लिए दस बार फोन कटे नहीं, बार बार हैलो हैलो न करना पड़े।
आपने कहा था कि अगर बार बार फोन कटेगा तो फोन की कंपनी पैसा नहीं काटेगी, फोन लगे या न लगे बात हो या न हो पैसा कट रहा है बराबर कट रहा है। अच्‍छे दिन आ गए हैं। लेकिन नटेवर्क फोन यूजर्स के बुरे दिन आ गए है हुजूर। फोन से नेटवर्क गायब हो गया है।
 क्‍या ये कांग्रेस की साजिश है हुजूर। आपकी चल नहीं पा रही है।
कहां शिकायत लगाएं हुजूर,
हैलो हैलो साला फिर कट गया,
हैलो हैलो
 साहब से बात कराइए,
 जी साहब चले गए हैं,

No comments:

Post a Comment